Tuesday, 4 August 2015

विराट कोहली : एक शानदार क्रिकेटर

प्रोफाइल-
पूरा नाम- विराट कोहली
जन्म- 5 नवंबर 1988, दिल्ली में
प्रोफेशन- क्रिकेट खिलाड़ी, टीम इंडिया, BCCI
भूमिका- दायें हाथ के बल्लेबाज, (अधिकतर वन-डाउन खेलते हैं). कभी-कभार गेंदबाजी भी करते हैं.


विराट कोहली | Virat Kohli


इंटरनैशनल डेब्यू (शुरुआत)-
पहला इंटरनैशनल टेस्ट मैच- वेस्ट इंडीज के खिलाफ, (20-23 जून, 2011), किंग्स्टन में. भारत ये मैच 63 रन से जीता था. विराट कोहली ने पहली पारी में 4 रन और दूसरी पारी में 15 रन बनाये थे.


पहला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय (वनडे) मैच- श्रीलंका के खिलाफ, (18 अगस्त, 2008), दांबुला में. श्रीलंका ने ये मैच 8 विकेट्स से जीता था. विराट कोहली ने इस मैच में ओपनिंग करते हुये 22 गेंदों पर 12 रन बनाये थे.

पहला इंटरनैशनल टी-20 (T-20) मैच- जिम्बॉब्वे के खिलाफ, (12 जून, 2010) हरारे में. भारत ने ये मैच 30 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से जीता था. विराट कोहली 21 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

खास पल-
इंटरनैशनल स्तर के लिए अनिल कुंबले को अंडर-22 खिलाड़ियों में सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी का चुनाव करना था. कई खिलाड़ी थे, मगर कुंबले ने विराट कोहली पर भरोसा जताया और कोहली को इंटरनैशनल स्तर पर डेब्यू करने का मौका मिला.

शैली-
विराट कोहली आक्रामक होकर खेलते हैं. मैदान पर खेलते हुए वे अक्सर तीखे तेवरों में नज़र आते हैं. ना केवल मैदान में, मैदान के बाहर भी उनकी आक्रामकता के कई किस्से मशहूर हैं. विश्वकप 2015 के दौरान उन्होंने एक पत्रकार को अपशब्द तक कह दिए थे. उनकी ये शैली महेंद्र सिंह धोनी की शैली से बिलकुल अलग है.

टेस्ट कप्तानी-
दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में दूसरा टेस्ट मैच पूरा होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट मैचों से रिटायरमेंट ले ली. उनकी रिटायरमेंट तुरंत प्रभाव से लागू थी. धोनी के इस फैसले के बाद उप-कप्तान विराट कोहली को कप्तानी सौंपी गई. इसी सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में कोहली ने कप्तानी की.

चर्चा का अन्य कारण-
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ उनके रिश्ते अब तो जग-जाहिर हैं, मगर शुरुआत में दोनों ने खुलकर अपने रिश्ते को उजागर नहीं किया था. तब दोनों के मिलने की खबरें अकसर आती थीं, तो पत्रकारों द्वारा सवाल उठाए जाते थे. खैर, दोनों ने अपने रिश्तों को उजागर किया और सरेआम समय बिताना शुरू किया दिया.
विश्वकप 2015 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जब नहीं चला तो सोशल नेटवर्क साइट्स पर जमकर मजाक उड़ाया गया. मजाक इसलिए उड़ाया गया, क्योंकि इस मैच को देखने के लिए अनुष्का शर्मा ऑस्ट्रेलिया गई थीं.
इसके अलावा IPL में गौतम गंभीर के साथ उनकी तनातनी के बारे में सब जानते हैं. IPL में हर साल कोहली के नाम के साथ कोई ना कोई विवाद जरूर जुड़ जाता है.
हाल फिलहाल ये भी सुनने में आ रहा है कि टीम इंडिया में कोहली का खेमा धोनी से अलग राय रखता है और इसी के चलते कोहली-धोनी में बनती नहीं है. पता नहीं इस बात में सच कितना है, मगर ये चर्चा जरूर है.


Virat Kohli Career, Virat Kohli